बीकानेर। हल्द्वानी हिंसा की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। बरेली में अराजकतत्वों की एक भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया। इसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों को संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
बरेली में जुमे की नमाज के बाद शाम चार बजे श्यामगंज में अराजकतत्वों की भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया। इससे दहशत फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार को रोक कर पिटाई कर दी। किसी तरह बाइक सवार ने भागकर जान बचाई। इस पर भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस फोर्स ने लाठी भाजकर भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल, तनाव की स्थिति बनी हुई है।
स्कूलों की छुट्टी के मैसेज से डरे अभिभावक
एहतिहात के तौर पर मौखिक निर्देश के बाद स्कूलों में छुट्टी से शहर में माहौल गरमा गया। अचानक बच्चों को घर ले जाने का मैसेज आया तो अभिभावक चौंक गए। लोग पुलिस और मीडिया के लोगों को कॉल करके सच जानने लगे। इस दौरान बाजार बंद होने को लेकर भी चर्चा रही। बाद में बाद में लोगों को हकीकत पता लगी।

