बीकानेर। जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023 के पदों के लिए
साक्षात्कार का प्रथम चरण 27 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती-2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का दसवां चरण 12 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी की हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों हेतु साक्षात्कार का प्रथम चरण 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र, विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण-पत्रों की फोटोप्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
- Advertisement -
पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती-2019
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती-2019 के पदों हेतु साक्षात्कार का दसवां चरण 12 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि दसवें चरण में 378 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गई। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 किया जाना प्रस्तावित है। संस्कृत शिक्षा विभाग पदों हेतु प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर whatsapp 2024 तक एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी

