बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से स्क्रैप चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में ठेकेदार राजियासर निवासी हेतराम ने 11 लोगों के खिलाफ स्क्रैप चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप ठेकेदारी का काम करता है। आरोपीगण रेंज एरिया से स्क्रैप चोरी कर ले गए। जिसमें कुंभगढीया निवासी भंवरलाल, शीशपाल, मांगीलाल, राकेश कुमार, पप्पुराम, महेन्द्र, रामस्वरुप, रामकुमार, दीपु उर्फ दलीप, मोहन व सुखराम शामिल है। पुलिस ने इन सभी 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

