बीकानेर। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नौकरानी की हरकत जानने के बाद घरवाले दंग रह गए. नौकरानी घर के खाने में नशे की दवा मिला देती थी. खाना खाने के बाद मालकिन और बच्चे गहरी नींद में सो जाते थे. इसके बाद नौकरानी अपना खेल शुरू करती थी. दरअसल, नौकरानी रसोई में खाने-पीने का सामान चोरी करती थी।
लेकिन रसोई में लगे सीसीटीवी से उसकी नींद की गोलियां देने और चोरी करने की पोल खुल गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के नालंदा टाउन का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बलदीप सिंह भाटिया एक जिम के मालिक हैं. उनकी पत्नी कमलजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. 2017 में कामवाली मंजू से उनका संपर्क हुआ था. 2017 में मंजू के बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी. तब उन्होंने आर्थिक रूप से उसकी मदद भी की थी. इसके बाद वह काम छोड़कर चली गई थी।

