बीकानेर। उत्तराखंड में धामी सरकार ने रविवार शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में UCC बिल पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा करेंगे. उत्तराखंड में UCC को लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में उत्तराखंड पहला राज्य बन सकता है जहां समान नागरिक कानून (UCC) लागू हो जाए. इस कानून के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. शादी, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसे मामलों के साथ कैसे डील किया जाएगा, इस ड्राफ्ट में इसपर मसौदा तैयार किया गया है.

