बीकानेर। एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर गौमाता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। आज दिन में रानी बाजार में खुले पड़े तारों की चपेट में आ जाने से गौमाता की मौत हो गयी। जिससे गौभक्तों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद देर शाम को जस्सुसर गेट के अंदर स्वामियों के मौहल्ले में भी ऐसी खबर सामने आयी है। जहां पर टेलीफोन के खंभे से गौमाता को करंट लग गया। आसपास के लोगों ने गौमाता को बचाने का प्रयास लेकिन खंभे में अंर्थिग के चलते गौमाता को बचाया नहीं जा सका। इस सम्बंध में मोहन गोपाल पुरोहित ने बताया कि विभाग के खंभे में अंर्थिग के कारण गौमाता की मौत हो गयी। पुरोहित ने विभाग पर खंभों की देखरेख में लापरवाही का आरोप लगाया है।

