बीकानेर। राज्य की भजनलाल सरकार इसी माह तबादलों से बैन हटाने की तैयारी में है। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो सकते हैं। मार्च मध्य में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इसके बाद तबादलों पर फिर से बैन लगा दिया जाएगा। हालांकि नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। कई जिलों में कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले हैं लेकिन अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन है। अब सरकार ये बैन हटाएगी।
वहीं दूसरी तरफ कार्मिक विभाग ने शुक्रवार रात 12 बजे बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 39 अधिकारियों का तबादला किया है।

