बीकानेर। पुलिस ने बीकानेर रेंज के चारों जिलों में एक साथ दबिश देकर 412 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीकानेर जिले में 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में एक साथ दबिश दी गई। 273 टीमों में शामिल 1020 पुलिसकर्मियों ने 1034 स्थानों पर दबिश देकर 412 अपराधियों पर कार्रवाई की। बीकानेर जिले में 415 पुलिसकर्मियों की 136 टीमों ने 389 जगह दबिश दी। इस दौरान जघन्य अपराधों में शामिल 9, हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी 4 सहित 144 को गिरफ्तार किया गया।
कोटगेट थाना एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि बड़ी कर्बला के पास रहने वाले आजाद सिंधी को धारदार तलवार, चौखूंटी फाटक के पास निवासी मो. फरीद को अवैध चाकू व फड़ बाजार निवासी जावेद खां को धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जामसर : एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। पुलिस ने गुजरात के राजकोट से शराब तस्करी के किंग पिंग जुंजाराम को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर 5 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। अवैध शराब पंजाब के अमृतसर से लाई गई और गुजरात ले जाई जा रही थी
मुक्ताप्रसाद : एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि बंगला नगर निवासी गणेश जाट व खाजूवाला में 13केजेडी
- Advertisement -
निवासी आनंद कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
लूणकरणसर : एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि कतरियासर निवासी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर उसकी कार से 400 ग्राम अफीम बरामद की गई है।

