बीकानेर। एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत एक आर फिर पुलिस ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 57 हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्वनी गौतम से मिली जानकारी के अनुसार एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत बीकानेर पुलिस की अलग-अलग टीमें सुबह से कार्रवाई में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत 57 हार्डकोर हिस्ट्रीचर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन एनडीपीएस एक्ट, दो आम्रस एक्ट व एक एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस की 150 टीमें लगी हुई है। इन टीमें ने अब तक 290 स्थानों पर दबिश दी। जिसमें 450 पुलिसकर्मी शामिल हैं। एसपी के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी है।

