बीकानेर। बीकानेर में एक किराये के मकान में रहे एक पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर की है। एडीशन एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि करणी नगर एक मकान में पति-पत्नी दो माह से किराये पर रह रहे थे। बीतीरात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर मार दिया और फिर खुद ने फांसी लगा ली। जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झुंझुनू हाल बीकानेर निवासी 27 वर्षीय अमित पूनिया व पूनम पूनिया पत्नी अमित के रूप में हुई है। शर्मा ने बताया कि अमित का शव फांसी के फंदे से झूला हुआ मिला। वहीं पूनम का शव पलंग पर पड़ा था। दोनों एक तीन वर्षीय बच्ची है, जो रोती हुई मौके पर मिली। शर्मा ने बताया कि दोनों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए है और परिजनों को सूचित किया है, उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। असहाय सेवा व खिदमतगार खादिम सोसायटी के लक्ष्मण सिंह राजपूत, राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, नसीम, शोएब, जाकिर, ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार, मोहम्मद जुनैद, आसूराम कच्छावा ने दोनों श मोर्च रखवाया।

