बीकानेर।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। यह अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का यह छठा बजट है।
इस बजट पर बीकानेर के प्रख्यात सीए सुधीश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मर्यादित बजट बताया है। उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा की इस बजट में न किसी को कोई राहत दी गई है तो ना ही किसी पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। पूर्णतया अनुसाशित इस बजट में 11.11 लाख करोड़ का कैपेक्स दिया गया है जिससे आने वाले समय में जीडीपी में बड़े उछाल की संभावना बनेगी। उन्होंने बताया की 1 रूपए कैप्सस से 5-6 रूपये जीडीपी बढ़ती है, ऐसे में 11.11 लाख करोड़ का कैप्सस हमें दुनिया की अग्रिम जीडीपी की पंक्ति में खड़ा कर देगा।

