बीकानेर। जैसलमेर ने एक बार फिर दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर अपनी नई पहचान दर्ज कराई है। पर्यटन क्षेत्र की प्रतिष्ठित वेबसाइट बुकिंग डॉट कॉम ने जैसलमेर को दुनिया के 10 स्वागत योग्य शहरों की सूची में शामिल करते हुए ट्रैवलर रिव्यू अवॉर्ड- 2024 से नवाजा है। सर्वे में 221 देशों के 1.48 लाख और भारत के 13 हजार यात्रा सेवा देने वालों ने फीडबैक दिया। सर्वे में जैसलमेर की सुंदरता, स्थानीय लोगों का पर्यटकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार और ऐतिहासिक विरासत को आधार बनाया गया। राज्य के प्रमुख पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने कहा कि जैसलमेर को विश्व के 10 स्वागत योग्य शहरों में शामिल होना राजस्थान पर्यटन की बड़ी उपलब्धि है। अब जैसलमेर आने वाले दिनों में राजस्थान पर्यटन को नई दिशा देगा।

