बीकानेर। खाटूश्यामजी का लक्खी मेला जल्द ही आने वाला है। बाबा खाटू श्याम के मेले की तारीख नजदीक आते ही बाबा की नगरी में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुविधा को धन रखते हुए रेलवे द्वारा खाटूश्याम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-नारनौल व रेवाड़ी-रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 3,6,10,14,17,20 व 24 फरवरी को जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर दोपहर 02.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नारनौल से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके अलावा रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4,6,10,11,14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को सुबह 11.40 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रींगस पहुंचेगी। रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

