बीकानेर। भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को साल 2023 के लिए ग्लोबल करप्शन इंडेक्स जारी की है. 180 देशों की लिस्ट में भारत 8 स्थान की गिरावट के साथ 93वें पायदान पर पहुंच गया है. यानी 87 देशों में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है. वहीं, 92 देशों से ज्यादा भ्रष्टाचार भारत में है।
180 देशों की लिस्ट में दो-तिहाई से अधिक देशों का स्कोर 50 से भी नीचे हैं. यानी दो-तिहाई से अधिक देशों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार है. वहीं, औसतन भ्रष्टाचार स्कोर 43 है. रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर के भ्रष्टाचार में सबसे कम सुधार दर्ज किया गया है।
सबसे कम भ्रष्ट देश कौन से हैं?
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी रिपोर्ट में डेनमार्क को सबसे कम भ्रष्ट देश बताया गया है. यह लगातार छठा वर्ष है जब डेनमार्क शीर्ष स्थान पर काबिज है. न्याय प्रणालियों में अच्छी सुविधाओं के कारण डेनमार्क ने सबसे ज्यादा 100 में से 90 अंक हासिल किए हैं।
- Advertisement -
भारत की रैंकिंग
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस साल 93वें स्थान पर है. सीपीआई मार्किंग में भारत को 100 में 39 नंबर दिए गए हैं. पिछले साल 2022 में भारत 85वें स्थान पर था. वहीं, सीपीआई मार्किंग में 40 नंबर दिए गए थे।
पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 134वें स्थान पर है. सीपीआई मार्किंग में पाकिस्तान को 29 अकं मिले हैं. वहीं, श्रीलंका को 34 अंक मिले हैं. अफगानिस्तान और म्यांमार को 20, चीन को 42 तथा बांग्लादेश को 24 अंक मिले हैं. यानी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में भारत से कम तो पाकिस्तान में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है।

