बीकानेर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक वकील ने जूते खरीदे थे. जूता फट गए तो दुकानदार को नोटिस (Notice) भेज दिया. वकील का कहना है कि जूते फटने के कारण वह अपने साले के लड़के की शादी में नहीं जा सके, जिससे वह मानसिक रूप बीमार हो गए. हालत नाजुक होने पर उसने कानपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के कमला नगर कलेक्टरगंज के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी पेशे से वकील हैं. ज्ञानेंद्र को अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने जाना था. इसके लिए उन्होंने 21 नवंबर 2023 को जूते खरीदे और ऑनलाइन पेमेंट किया, जिसकी रसीद भी उनके पास है. जूते की 6 महीने की गारंटी बताई गई, लेकिन चार से पांच दिनों में जूता फट गया. इसके कारण ज्ञानेंद्र अपने साले की शादी में नहीं जा सके।

