बीकानेर। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा और नारेबाजी हुई। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए मध्य प्रदेश के साथ हुए एमओयू पर सवाल उठाए। कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों ने आरोप लगाया कि राजस्थान के हितों पर कुठाराघात हुआ है। निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने कहा कि 83 विधायकों को अगली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि नए एमओयू के बाद पूर्व राजस्थान को पानी मिलेगा ही नहीं। वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत तो कमलनाथ से ईआरसीपी के पानी की मंजूरी भी नहीं ले सके थे। इससे पहले भजनलाल सरकार ने ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के जांच की विधानसभा में घोषणा की। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 126 करोड़ की तो केवल टी-शर्ट खरीदी गईं हैं। मंत्री ने साफ किया कि इन खेलों के आधार पर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

