बीकानेर। बिहार में सियासी घटनाक्रम से INDIA गठबंधन को लगे झटके के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ते ही उन्होंने (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लिया।
दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान यात्रा में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव और उन्होंने यू-टर्न ले लिया. लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है जो लोगों के लिए मायने रखते हैं।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “समझिए नीतीश जी क्यों फंस गए. मैंने उनसे सीधे कहा कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करानी होगी. और हमने आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश जी से सर्वे कराने पर जोर दिया. लेकिन बीजेपी डर गई. वे इस योजना के विरोध में हैं. नीतीश जी फंस गए और बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर मुहैया करा दिया. लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन की जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें नीतीश जी की जरूरत नहीं है।

