बीकानेर। मौसम अचानक पलट गया। कड़ाके की सर्दी के बाद राजस्थान में अब बारिश का नया अलर्ट आया है। राजस्थान में बारिश की नई मौसम भविष्यवाणी के अनुसार 31 जनवरी 1 फरवरी के बीच राजस्थान के इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वजह है कि राज्य में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दूसरा पश्चिम विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 3- 4 फरवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
आगामी 2 दिन उत्तरी व पश्चिमी भागों में छाएगा घना कोहरा
मौसम केंद्र जयपुर के आए नए मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आगामी 2 दिन सूबे के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं. कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है।

