बीकानेर। राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। 27 फरवरी को वोटिंग होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और किरोड़ीलाल मीणा की सीटों पर ये चुनाव होंगे। तीनों सीटों पर 3 अप्रैल को कार्यकाल पूरा हो रहा है। किरोड़ीलाल मीणा वर्तमान में राजस्थान सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने विधायक बनने के बाद राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा चुनाव के तीन सीटों पर 8 फरवरी को नामांकन शुरू होंगे। 15 फरवरी तक नामांकन होंगे। 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी, 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 27 फरवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 29 फरवरी को रिजल्ट आएंगे।
मौजूदा संख्या बल के हिसाब से एक राज्यसभा सीट के लिए 51 वोट चाहिए। अभी विधानसभा में बीजेपी के 115 और कांग्रेस के 70 विधायक है। इन समीकरणों के हिसाब से तीन में से दो सीट पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है।

