बीकानेर। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अचानक पहले दिन रामंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा था। कोर कमेटी के अफसरों के साथ बैठक करके स्थिति को काबू में किया गया था। तभी से व्यवस्था में सुधार होने लगा। अब भीड़ नियंत्रित होने के बाद व्यवस्था ठीक होने लगी है। इसलिए अयोध्या धाम के वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी पर ढिलाई बरती जा रही है।
हालांकि अभी पूरी तरह छूट नहीं है, लेकिन अयोध्या धाम के इंट्री प्वाइंट साकेत पेट्रोल पंप और उदया चौराह रानोपाली से ई-रिक्शा, ई-बस और बाइक को प्रवेश दिया जाने लगा है। ई-बस और ई-रिक्शा को भी लता मंगेशकर चौक और टेढ़ी बाजार तक जाने की छूट है। हालांकि चलने-फिरने में अक्षम या असक्त व्यक्ति को मंदिर के पास तक जाने की छूट दी जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात एपी सिंह के हवाले से पीआरओ दिलीप कुमार दूबे ने बताया कि अयोध्या में भीड़ नियंत्रण में है। जिलों की सीमाओं से आवागमन बहाल हो गया है। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में अक्षम या असक्त व्यक्ति को मंदिर के पास तक जाने की सुविधा है।
ई-बस और ई-रिक्शा को भी लता मंगेशकर चौक और टेढ़ी बाजार तक जाने की छूट है। हालांकि चलने-फिरने में अक्षम या असक्त व्यक्ति को मंदिर के पास तक जाने की छूट दी जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक यातायात एपी सिंह के हवाले से पीआरओ दिलीप कुमार दूबे ने बताया कि अयोध्या में भीड़ नियंत्रण में है। जिलों की सीमाओं से आवागमन बहाल हो गया है। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में अक्षम या असक्त व्यक्ति को मंदिर के पास तक जाने की सुविधा है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर यातायात पुलिस तैनात की गई है जो श्रद्वालुओं की मदद कर रहे हैं।

