


बीकानेर। सोमवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में 3 घंटे का पावर कट रहेगा। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता एचटीएम कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार 33/11 केवी के रख-रखाव हेतु शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रातः 09 से 11 बजे तक मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती,केशव राव कुआ, ईश्वर आईटीआई, मोदियों का श्मशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, सुनारों को मोहल्ला, भंडाशाह जैनमन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शंकर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कादरी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैंरू मंदिर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं म्युजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 नं कोठी, सादुलगंज, डूंगर कॉलेज, एईनडी 2 ऑफिस, मेट्रो शोरूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पॉलिटेक्निक अखाड़ा के कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग पास, बीएसएफ जयपुर रोड़, चर्च,सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी क्वार्टस, सांइस पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसिडेन्सी, बंसल क्लासेज आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयरफोर्स के क्षेत्र में 11 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
