


बीकानेर। जयपुर। राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा अचानक से बढ़ा दी गई है। बताया गया है कि इंटेलिजेंस को मिले कुछ खुफिया इनपुट्स के बाद उनके नागौर आवास पर क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) के कमांडोज़ को तैनात किया गया है। सांसद से विधायक बने हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा है। ये हम नहीं बल्कि इंटेलिजेंस को मिली रिपोर्ट्स बता रही है। यही कारण है कि बेनीवाल की सुरक्षा को अचानक से बढ़ा दिया गया है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब बेनीवाल को लेकर इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आईं हैं। छात्र राजनीति से लेकर सांसद-विधायक तक के राजनीतिक जीवन में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इंटेलिजेंस को मिली रिपोर्ट्स बाद स्थानीय नागौर पुलिस से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। नागौर स्थित बेनीवाल के घर पर तुरंत प्रभाव से क्यूआरटी टीम के करीब 8 कमांडोज़ को तैनात कर दिया गया।
