


बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा-पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसमें पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। राजस्थान दौरे पर पिछले दिनों घोषणा-पत्र समिति के सदस्य आनंद शर्मा के पास ऐसे सुझाव आना बताया जा रहा है।
इनको शामिल करने पर विचार संभव
पार्टी नेताओं की मानें तो कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जिन योजनाओं को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है, उनमें 25 लाख रुपए तक की चिरंजीवी बीमा योजना, राइट टू हेल्थ, सोशल सिक्योरिटी एक्ट, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं।

ज्यादा सुझाव भी इन्हीं योजनाओं के दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी राज्यों में सामाजिक संगठनों, सिविल सोसायटी, कर्मचारी संगठन, चिकित्सकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव घोषणा-पत्र के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं। राजस्थान में भी सबसे ज्यादा सुझाव इन योजनाओं को लेकर दिए गए हैं।