


बीकानेर। अमूमन गणतंत्र दिवस के बाद से सर्दी छंटने लगती है। इसी के चलते सर्दी के सीजन का पीब अब लगभग समाप्त होने की ओर है। हालांकि इस सप्ताह में बीकानेर के आसमां में बादलों के छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो आज से यानी शुक्रवार से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू होने लग जाएगी। फरवरी के पहले सप्ताह में सुबह-शाम सर्दी, जबकि दिन में गर्मी का अहसास होने लगेगा। वहीं फरवरी के पहले सप्ताह से तापमान सामान्य से ऊपर आने की संभावना जताई है।

दूसरी ओर बीकानेर के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को रह-रहकर आसमां में बादल छित्तरा रहे थे। मौसम विभाग व मौसम के जानकारों की माने तो कमोबेश एक सप्ताह तक बीकानेर में मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है तथा पूरे सप्ताह बीकानेर के आसमां में बदरा आ सकते है। बीकानेर में हालांकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी 53 फीसदी रही तथा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी।