


बीकानेर। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवकों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रामगढ़ के पास की है। इस सम्बंध में जानकारी के अनुसार शिवलाल, किशोर जांगिड़ और महावीर प्रसाद अपनी बाइक पर पेट्रोल पम्प से बायपास जा रहे थे। उसी दौरान पिकअप ने गलत दिशा से लाकर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तीनों घायलों को पहले रामगढ़ अस्पताल पहुंचा, जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल तीनों युवकों की हालत स्थिर है।
