

बीकानेर। जिला प्रशासन ने बुधवार को पीबीएम समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी का एक साथ निरीक्षण कराया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल स्वयं पीबीएम अस्पताल में पहुंचे, जबकि उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण करने भेजा। पीबीएम में छह कार्मिक ड्यूटी से नदारद मिलने पर अधीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं कुछ लैब बंद भी मिली।
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के मुख्य भवन के वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में समुचित सफाई नहीं मिलने पर कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मरीज को समुचित इलाज मिलने के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलें। सभी वार्ड में नियमित साफ़ सफाई हो, समय पर चद्दर बदली जाएं। शिफ्ट वाइज ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीयन केंद्र, दवा वितरण केंद्र, जांच मशीनों का निरीक्षण भी किया।
कहीं कार्मिक अनुपस्थित, कहीं सफाई ठीक नहीं

पीबीएम में आठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जनाना अस्पताल में तीन नर्सिंग कर्मी अनुपस्थित पाए गए। यहां 12 प्रसूति टेबल को कम बताते हुए इसे बढ़ाने की बात कही। एमसीएच विंग में दो कार्मिक ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। कार्डियोलॉजी विभाग में दो में से एक कैथलैब को चालू मिली जबकि दूसरी लैब बंद मिलने पर अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। बाईपास सर्जरी के ऑपरेशन नहीं होने की रिपोर्ट कलक्टर को दी। ट्रॉमा सेंटर में एक यूटीबी कार्मिक अनुपस्थित था। अस्पताल के वार्ड में गद्दे और चहर चेंज बदलने तथा टॉयलेट आदि में सफाई के निर्देश दिए