


बीकानेर। सर्दी के तेवर अभी प्रदेश में बरकरार हैं। तेज सर्दी के चलते गांव-कस्बों में लोग परेशान हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे धूप खिली और सर्दी के तेवर थोड़े नर्म नजर आए। सवेरे धूप खिलने से लोगों की सड़कों पर आवाजाही भी बढ़ी। जयपुर को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में आज भी घना कोहरा छाया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया।
शहर के ग्रामीण तथा शहरी इलाके में एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में आंचल लिपटा हुआ नजर आया। चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ होने के चलते विजिलिटी कम रही। इसके चलते हाईवे पर वाहनों के रफ्तार कम देखने को मिली। हाईवे पर वहां कोहरें के चलते रेंग रेंग कर चल रहे थे और दिन में ही डिपर व हेडलाइट जलाकर अपना सफर तय कर रहे थे। घने कोहरें तथा शीतलहर के चलते फिर से एक बार तापमान में गिरावट हुई। सर्दी के चलते आमजन की दिनचर्या भी अस्त व्यस्त हो गई। सर्दी से बचने के लिए आमजन जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आए। वहीं गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर ही वाहन चालकों को चलना पड़ा। वही रेल पटरियों पर भी गाड़ियां मंद गति से चलती नजर आई। हालांकि यह किसानों के लिए धुंध अच्छी है। आमजन की दिनचर्या पर बदलाव आया है। ऐसे ही हाल कई और जिलों में भी दिखाई दिए। दौसा में भी आज सवेरे घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि सड़क पर थोड़ी दूर पर ही कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
