बीकानेर। जिले के हदां पुलिस थाना क्षेत्र के गांव दासोड़ी निवासी महावीर (22) पुत्र भंवरलाल मंगलवार से लापता है। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान है। महावीर के पिता भंवरलाल ने बताया कि उनका 22 वर्षीय पुत्र भंवरलाल मंगलवार को बिना कुछ बताये घर से निकल गया, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि महावीर कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा है। महावीर अपने साथ लेपटॉप, पांच हजार रुपए एक मोबाइल लेकर घर से निकला। मोबाइल अब स्वीच ऑफ है। पिता भंवरलाल ने बताया कि महावीर को ढूंढने के लिए आसपास के गांव, रिश्तेदार, उसके दोस्तों के यहां सब जगह पर पता कर लिया, लेकिर उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में अब हदां पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। महावीर के पिता भंवरला ने कहा कि अगर किसी शख्स को महावीर दिखाई देवें या मिले तो इस नंबर पर सूचना जरूर देवें-

