


बीकानेर। फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। यह दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में खरीदारी भी करेंगे और आमेर व जंतर-मंतर का भ्रमण भी करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति को ऐसा करवा कर केन्द्र सरकार जयपुर को विश्व के पटल पर बड़े पर्यटक स्थल के रूप में भी स्थापित करेगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी दोनो दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति दोपहर करीब सवा तीन बजे आमेर किला देखने जाएंगे। यहां से वे जंतर- मंतर देखने जाएंगे। जंतर-मंतर पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बार करीब एक से डेढ किलोमीटर का एक रोड शो होगा। रोड शो के बाद दोनो रामबाग जाएंगे। यहां एक करार होगा। इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में रा दिया जाएगा। रात्रि भोज के बाद गुरूवार रात्रि में ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी का फाइनल कार्यक्रम बुधवार शाम तक बनेगा।
सीएम ने देखी व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मुख्य सचिव सुधांश पंत भी मौजूद रहे।