


बीकानेर। गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को जिले में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शहर के राजेश पायलट स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्य अतिथि कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ध्वजारोहण करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण, 9.10 बजे परेड का निरीक्षण तथा 9.20 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। प्रातः 9.40 बजे राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। 10 बजे झांकियों का प्रदर्शन, 10.25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.50 बजे प्रशस्ति-पत्र वितरण एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा।
प्रातः 11.15 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इससे पूर्व कलक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे तथा कलक्ट्रेट कार्यालय भवन पर 8.30 बजे जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ध्वजारोहण करेंगे। समस्त सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर संबंधित कार्यालय अध्यक्ष भी प्रातः 8 बजे ध्वज फहराएंगे।

लावारिस वस्तु का ना छूए
- Advertisement -
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आमजन को सावचेत रहने तथा किसी भी लावारित वस्तु को नहीं छूने तथा संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी निकटतम पुलिस थाने एवं कंट्रोल रूम नंबर 01427-230333 या 100 पर देने की अपील की है।