बीकानेर। हनुमानगढ जिले की पल्लु और सदर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। पल्ल पुलिस ने युवक से 3 ग्राम अवैध हेरोइन और सदर पुलिस ने 7.7 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पल्लु और सदर थानाप्रभारी ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फलश आउट के तहत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस कप्तान डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सदर पुलिस ने थानाप्रभारी के नेतृत्व में ग दौरान एक युवक से 7.7 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है। एसआई तेजवंत सिंह अपनी टीम सहित थानाक्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान गांव जन्डावाली के पास मुख्य सड़क पर एक युवक को आते हुए देखा तो उसकी गतिविधि सन्दिग्ध लगी। युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास 7.7 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान बादल सिंह (35) पुत्र थाना सिंह निवासी वार्ड 10 जन्डावाली के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में सदर थानाप्रभारी तेजवंत सिंह, एएसआई लालचन्द, कॉन्स्टेबल कृपाला राम और विष्णु आदि शामिल रहे।

