बीकानेर। बीकानेर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल बावरी है। जो कि बिग्गा बास रामसरा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ इसी गांव के एक घर में घुसकर नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने का मामला पिछले माह दर्ज हुआ था। दूसरी ओर पुलिस ने बिग्गा बास के रहने वाले रत्तीराम जाट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस थाने की हवालत में बंद एक अन्य आरोपी के साथ जबरन मुलाकात कर उससे बात करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने जब उसको टोका तो आरोपी थाने में हंगामा करने लगा। इस पर पुलिस ने उसको शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

