


अयोध्या में हो रही प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बीकानेर के लोचन खत्री ने अपने हाथो से बनाया राम और सीता का स्क्रैच
बीकानेर के जेल वेल पर रहने वाला कक्षा 8का छात्र लोचन खत्री ने अयोध्या में बने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर अपने मन की भावना रामजी और सीताजी का बहुत ही सुन्दर स्क्रैच बना के किया है..
