


बीकानेर। भारतमाला हाइवे पर नौरंगदेसर से 15 किमी. पहले भोजेरा की रोही में एक खड़े ट्रेलर के अदंर हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहा दूसरा ट्रेलर जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। नापासर पुलिस के अनुसार घटना रात 11:15 बजे के बाद की है। ट्रेलर में सब्जियां भरी हुई थी। टक्कर के बाद सड़क पर टमाटर बिखर गए वहीं घटना में मृतक चालक और खलासी के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। जिनकी पहचान पंजाब के कोटगता निवासी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक एक गांव के है, जिनके परिजन भी पहुंच चुके है। अब शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों को हाइवे से अलग कर यातायात को सुचारू किया गया।
