


बीकानेर। Desert Festival 2024 : अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान का एक बड़ा महोत्सव है। इस बार जैसलमेर का अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) 22 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल की थीम बेक टू द डेजर्ट (Back To The Desert) रखी गई है। इस बार फेस्टिवल के अधिकतर कार्यक्रम सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स पर होंगे। इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर को लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर ऑफिस में मीटिंग का आयोजन किया गया।
स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता – जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी और लोक संस्कृति को जीवंत रखा जाएगा।