


बीकानेर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे देशभर में दिवाली जैसा माहौल बन रहा है। जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हो रहे है। मंदिरों की साफ-सफाई व सजावट का काम जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी सफाई अभियान में जुट चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को बीकानेर के श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल बच्चों से लेकर तमाम लोगों ने झाडू निकालकर मंदिर परिसर की सफाई की। इस दौरान विधायक व्यास ने भी झाडू लगाई और कहा कि यह बड़ा ही गर्व का विषय है कि 500 साल बाद एक लंबे संघर्ष के बाद रामलाल अपनी जन्म भूमि पर विराजमान हो रहे है। दरअसल, अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा जन सहयोग से श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में दिनांक 20 जनवरी से 21 जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, श्री गणेश जी मंदिर श्री हनुमान जी मंदिर में सफाई कार्य किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत नेवार लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकpp साफ-सफाई की गई।
