


बीकानेर।राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दो बजे तक छुट्टी की घोषणा कर दी लेकिन दो पारी स्कूल्स को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। असमंजस के बीच प्राइवेट स्कूल संगठनों ने पूर्ण अवकाश करने की मांग रख दी है
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश को ही आगे बढ़ा दिया। जिसमें दो बजे तक अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में सुबह सात और साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक लगने वाले स्कूल में पूरी छुट्टी हो गई। वहीं दो पारी में लगने वाले स्कूल्स साढ़े बारह बजे के बजाय अब दो बजे शुरू होंगे। आमतौर पर स्टूडेंट्स साढ़े बारह बजे स्कूल पहुंच जाते हैं, इसके लिए टेक्सी, ऑटो आदि उपलब्ध रहते हैं। अब एक दिन के लिए ऑटो और टेक्सी चालक भी आने के लिए तैयार नहीं है। इस स्थिति में आसपास रहने वाले स्टूडेंट्स तो स्कूल पहुंच जाएंगे लेकिन दूर रहने वाले स्टूडेंट्स नहीं जा पाएंगे।

प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट प्रोसपेरिटी एलायंस (पैपा) ने राज्य के सभी स्कूल्स में पूरी छुट्टी करने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए ज्ञापन में कहा है कि दूरस्थ गांवों में स्थित स्कूल्स में महज दो बजे तक छुट्टी करने से समस्या हो रही है। एलायंस के राज्य समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि पूर्ण अवकाश होने पर ही स्टूडेंट्स राम मंदिर के कार्यक्रम में पूरी तरह हिस्सा ले सकेंगे। खैरीवाल ने कहा कि पूर्ण अवकाश होने पर ही सैकंड शिफ्ट के स्टूडेंट्स आरती में हिस्सा ले सकेंगे। सिर्फ दो घंटे के स्कूल खोलने का भी औचित्य नहीं है।