


बीकानेर। राजस्थान में भजनलाल सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद आज शुक्रवार यानि 19 जनवरी को राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। वैसे तो राजस्थान के 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर को बुलाया गया था। राजस्थान के 16वीं विधानसभा का सत्र शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। विधानसभा सत्र के 29-30 जनवरी तक चलने की संभावना है। अगले चरण में 8 फरवरी को अंतरिम बजट के रूप में लेखानुदान पेश हो सकता है।
सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह 11 बजे सोलहवीं विधानसभा के सत्र में अभिभाषण देंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा के प्रमुख सचिव राज्यपाल मिश्र का विधानसभा परिसर में स्वागत करेंगे।