


बीकानेर। मूंगफली बेचने को लेकर किसानों को अभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बीकानेर अनाज में हर रोज करीब 50 हजार बोरी मूंगफली पहुंच रही है, लेकिन सरकारी खरीद में समय लगने के कारण किसानों को मजबूरन बाहर मूंगफली को बेचने पड़ रहा है, जिससे दाम भी कम मिल रहे है। किसानों के अनुसार मूंगफली को सरकारी खरीद पर बेचने के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके कारण वाहन का किराया काफी लग जाता है, इस किराये को बचाने के चक्कर में किसान अपनी मूंगफली बाहर बेचने को मजबूर हो रहे है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। सरकारी खरीद पर बेचने के लिए पहले किसानों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है, उसके बाद अगर नंबर लग गया तो एक माह तक पेयमेंट नहीं मिलता। ऐसे में यहां पहुंचा किसान मूंगफली को वापस घर ले जाने की बजाय बाहरी औने-पौने दाम में बेचकर चले जाते है। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मूंगफली मंडी में पहुंचते ही सरकारी खरीद में बिक जाए तो उन्हें कुछ फायदा मिलेगा, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ रहा है।
