


बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को मौसम एक बार फिर साफ हो गया है। धूप खिल चुकी है, हालांकि हवा में ठंडक अभी बरकरार है। अधिकतम तापमान में दोपहर तक बढ़ोतरी तो होगी लेकिन सर्दी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं की जा रही। उधर, मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक बीकानेर में मौसम शुष्क रहने वाला है यानी कोहरा फिलहाल नहीं होगा। बीती रात राजस्थान में सबसे ठंडा बीकानेर ही रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार की रात सबसे कम पारा बीकानेर में रहा, जबकि सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान जोधपुर में 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 4.6, श्रीगंगानगर में 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सुबह की सर्दी चूरू में बीकानेर से ज्यादा थी, जहां अधिकतम तापमान महज 15.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
