


बीकानेर। हनुमानगढ़ जंक्शन में पैदल जा रहे युवक के हाथ से मोबाइल फोन लूटकर फरार होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जंक्शन थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को विनय कुमार (28) पुत्र लालचन्द भाट निवासी 2 केएनजे आबादी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 13 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे वह श्रीगंगानगर रोड स्थित वाल्मीकि चौक से सेक्टर नम्बर 12 को जाने वाली गली में से होकर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। उसने इनका पीछा किया परन्तु वे भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को राजब अली पुत्र इलियास खान निवासी रूपनगर, हनुमानगढ़ टाउन और राकेश उर्फ राजू पुत्र चिमनलाल निवासी खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पकडे गए युवकों से कड़ी पूछताछ की जा है। दो अन्य मामलों में भी संलिप्तता का मलाल गास रहा है।
