


बीकानेर। जोधपुर।गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने पर ताउम्र सजा भुगत रहे आसाराम की स्वास्थ्य संबंधी पैरोल याचिका की पैरवी करने आए दिल्ली से एक अधिवक्ता व पैरोकार से गुरुवार को झालामण्ड बाइपास पर हाईकोर्ट परिसर में मारपीट कर दी गई। इससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर दो समर्थकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि आसाराम ताउम्र सजा के तहत जोधपुर सेन्ट्रल जेल में सजा भुगत रहे हैं। हार्ट में ब्लोकेज होने पर पिदले पांच-छह दिन से वो एम्स में भर्ती हैं। इलाज करवाने के लिए आसाराम की ओर से अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में पैरोल याचिका पेश कर रखी है। इसकी पैरवी करने के लिए दिल्ली से अधिवक्ता विजय साहनी अपने एक पैरोकार के साथ जोधपुर आए हुए हैं। वे गुरुवार को याचिका की पैरवी करने हाईकोर्ट परिसर पहुंचे, जहां वो पार्किंग में अपनी कार के पास खड़े थे। उनके साथ अधिवक्ता का पेरोकार भी था। दोपहर में आसाराम के चार-पांच समर्थक वहां आए और अधिवक्ता साहनी व पेरोकार से झगड़ा करने लगे। एक समर्थक ने पैरोकार से मारपीट कर दी। यह देख अधिवक्ता विजय साहनी ने बीच- बचाव किया। तब समर्थकों ने अधिवक्ता को भी पीट दिया। अधिवक्ता व पैरोकार चिल्लाने लगे। कुछ अधिवक्ता व हाईकोर्ट कर्मचारी वहां पहुंच गए। मारपीट के प्रति रोष जताया। पुलिस भी हाईकोर्ट परिसर पहुंची और मारपीट करने के आरोप में दिल्ली निवासी आसाराम के समर्थक डॉ कपिल भोला व विशाल खन्ना को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। दिल्ली निवासी अधिवक्ता विजय साहनी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।
