


बीकानेर। Jaipur: प्रदेश की नई सरकार का विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को तीन अहम बैठकें होंगी। पहली बैठक कैबिनेट की होगी, जो कि भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक है। दूसरी विधानसभा को सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक होगी और तीसरी सदन में विपक्ष के सवालों के जवाब के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
शुक्रवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले भजनलाल शर्मा सरकार आज को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। सुबह 11:30 पर प्रस्तावित इस बैठक में संभवतया थोड़ा विलंब होगा क्योंकि 11 बजे मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद ही मुख्य सचिव कैबिनेट की बैठक में शामिल हो सकेंगे। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सार्वजनिक अवकाश के ऐलान पर भी चर्चा की जा सकती है।

बैठक में पिछली सरकार के अंतिम छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा को लेकर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। आरएएस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाए जाने को लेकर सरकार के कई मंत्री अपनी सहमति दे रहे हैं, इस पर भी कैबिनेट में चर्चा की जानी है। इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य पैमाने पर मनाने संबंधी चर्चा भी इस बैठक में हो सकती है।