


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार इनामी बदमाश को पकड़ा है। एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर सात निवासी शुभकरण (40) पुत्र रामेश्वर लाल नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ नयाशहर थाने में मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी पिछले एक साफ से फरार है। उस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए हवलदार सवाईसिंह, कोहिताश भारी, सिपाही रविन्द्र, छगनलाल व संजय की टीम गठित की गई। टीम ने गोपनीय तरीके से सूचना जुटाकर आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
