


बीकानेर। राजस्थान में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम से लाखों रुपए गायब गए। खास बात यह है कि बैंक के अधिकारियों को पहली बार इस बात की जानकारी लगभग छह महीने बाद मिली। पैसों का हिसाब नहीं मिलने पर जब जांच की गई तो पता चला कि यह पैसा किसी और ने नहीं, बल्कि एटीएम मशीन का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने ही निकाले हैं। ऐसा एक नहीं, राजस्थान की आठ ब्रांच में हुआ है।
पिछले दिनों जोधपुर में मामला दर्ज होने के बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सबसे पहले गबन सिरोही की ब्रांच में किया गया और यहीं से ये मामला बैंक अधिकारियों के ध्यान में आया। तब तक कंपनी के कर्मचारी लाखों रुपए निकाल चुके थे।
