


बीकानेर। राम मंदिर बनने से अयोध्या की छवि भी एकदम बदल सी गई है। अब ये एक नई अयोध्या है, जिसके पास एक नई तरह से विकसित अपना रेलवे स्टेशन है, खुद का एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
इसमें पूरे देश में राम भक्तों की ओर से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण में अलवर वासियों का भी पूरा सहयोग है। अभी तक अलवर से करीब 25 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. केके गुप्ता ने बताया कि संघ की ओर से अभियान चलाकर करीब 18 करोड़ रुपए एकत्रित कर मंदिर निर्माण के लिए भेजे गए हैं। संघ की ओर से अलवर को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें अलवर, भिवाडी व कोटपूतली शामिल है।

अभियान में अलवर से साढ़े छह करोड़, भिवाड़ी से साढ़े पांच करोड़ तथा कोटपूतली से साढ़े छह करोड़ रुपए एकत्रित किए गए। ये राशि पहले ही भेजी जा चुकी हैं। इसके बाद अलवर के दो बडे भामाशाहों ने 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी।
- Advertisement -
इसके बाद राम भक्तों को अयोध्या ट्रस्ट के अकाउंट नंबर दे दिए गए। जिसमें भक्त सीधे ही आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण शुरू होने पर करीब दो वर्ष पूर्व जनवरी से फरवरी माह तक अभियान चला एकत्रित की गई थी। डा. गुप्ता ने बताया कि 2025 तक बनकर पूरा होगा।