


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल से लगातार तीसरे दिन तीसरी वाहन चोरी की वारदात हो गई। सदर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव बाड़ी निवासी सनी वाल्मीकि की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि, उसने अपना मोटरसाइकिल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के पास खड़ा किया था । जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। दूसरे मामले में लूनकरणसर निवासी शंकर लाल जाट की ओर से लूनकरणसर पुलिस को दी गई लिखित रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि उसने अपने बोलेरो कैम्पर गाड़ी घर के आगे खड़ी की थी, जिसे रात को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पीबीएम अस्पताल चोर उचक्कों की सुरक्षित पनागाह बनता जा रहा है । पीबीएम परिसर से औसतन हर दिन वाहन चोरी की वारदात हो रही है । सदर थाने में जनवरी माह में दर्जन भर से अधिक वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें अधिक संख्या दो पहिया वाहनों की है।
