


बीकानेर। हदां थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक दुकान में गाड़ी घुसाने का प्रयास एवं फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खींदासर निवासी प्रभुसिंह राजपूत की ओर से दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि खींदासर बस स्टैंड पर उसकी दुकान है। शनिवार को वह दुकान पर बैठा था। करीब पांच-छह बजे खींदासर निवासी श्योपतराम उर्फ सतपाल पुत्र बस्तीराम बिश्नोई एवं लालसिंह पुत्र मांगू सिंह राजपूत गाड़ी लेकर आए। उन्होंने दुकान में गाड़ी घुसाने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायर भी किए। गनीमत रही कि गोली लगी नहीं।
