


बीकानेर। पुलिस के द्वारा नशे की रोकथाम के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अनूपगढ़ पुलिस ने दो पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है और मौके से 4 किलो 420 ग्राम पोस्त और परिवहन में प्रयुक्त की जाने वाली बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। एएसपी रायसिंह बेनीवाल के अनुसार डीएसपी रामेश्वर लाल के सुपरविजन में एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के निर्देशन में एसआई भोलाराम और उनकी टीम के द्वारा चुना फाटक के पास सोमवार गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान एक बोलेरो गाड़ी सुनसान रास्ते पर जा रही है। पुलिस को इस पर शक हो गया। पुलिस बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रही थी कि अचानक सुनसान रास्ते पर बोलोरो गाड़ी बंद हो गई।
बोलोरो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे। चालक से जब पुलिस ने नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम अविनाश उर्फ कालू (23) पुत्र बिकर सिंह निवासी 25 आरबी रायसिंहनगर बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश (29) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 रावला मंडी बताया। पुलिस को शक होने पर जब बोलोरो गाड़ी तलाशी ली गई तो बोलोरो गाड़ी से 4 किलो 420 ग्राम अवैध पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पोस्त और बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया। अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा अनुसंधान के लिए मामले की जांच रामसिंहपुर एसएचओ देवीलाल के सुपुर्द की है।
