


बीकानेर। आरएएस भर्ती परीक्षा के मैन एग्जाम की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्रों ने आज डूंगर कॉलेज के हाईवे को जामकर विरोध- प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर विरोध- प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने टायर जलाकर हाईवे को जाम किया, जिससे एकबारगी हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि आरएएस भर्ती परीक्षा के मैन एग्जाम की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत है, जिनके समर्थन में आज डूंगर कॉलेज के छात्रों ने राजमार्ग जामकर सरकार को यह बताने का प्रयास किया है कि इस आंदोलन में अभ्यर्थी अकेले नहीं है, बल्कि प्रदेश का प्रत्येक छात्र उनके साथ है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करने की जरूरत पड़ी तो छात्र पीछे नहीं हटेंगे।
